सारणः छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच पीड़ित बच्ची के पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर (One Arrested In Minor Girl Molestation Case) मामले की जांच शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि घर के पास सभी बच्चे खेल रहे थे, तभी किसी ने उनको दौड़ाया तो सभी बच्चे वहां से भाग गए. इसी बीच आरोपी ने बच्ची को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं स्थानीय लोगों ने इस युवक को पकड़ लिया और इसकी जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही मैंने पुलिस को फोन पर जानकारी दी.