छपरा सदर अस्पताल में कोरोना का मॉक ड्रिल छपरा: बिहार के छपरा स्थित सदर अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन (Mock drill of Corona in Chapra Sadar Hospital) किया गया. यह माॅक ड्रिल किस हद तक सफल रहा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई पाइप ही गायब थी. दरअसल, सप्लाई पाइप की चोरी हो गई है. वहीं अस्पताल प्रशासन का दावा है कि यहां सारी व्यवस्था दुरुस्त है और हम कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ हम कितने तैयार? IGIMS में COVID 19 का मॉक ड्रिल
महज दिखावा साबित हुआ माॅक ड्रीलः अस्पताल प्रशासन के दावे के अनुसार सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू है, लेकिन कर्मी ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप ही चोरी हो गई है. ऐसे आकस्मिक हालत में अभी तुरंत कैसे गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन चढ़ाया जा सकेगा. यह अपने आप में एक सवाल है. आज पूरे बिहार के सदर अस्पतालों में संभावित कोरोना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. वहीं छपरा सदर अस्पताल में यह मॉक ड्रिल महज दिखावा सा लग रहा था और केवल कागजों पर ही जानकारी दी गई.
"ऑक्सीजन की पाइप चोरी हो गयी है. इसलिए ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही है. सप्लाई पाइप अभी नहीं जोड़ा गया है. पाइप जोड़ने के बाद ही ऑक्सीजन की सप्लाई हो पाएगी"- जयराम कुमार, कर्मी
अस्पताल प्रशासन का दावा तैयारी पूरीः छपरा में संभावित कोरोना की लहर को लेकर छपरा सदर अस्पताल अपने को पूरी तरह तैयार बता रहा है. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार उनकी तैयारी पूरी है. कोरोना से पूरी तरह से निपटा जा सकता है. कहने को तो छपरा सदर अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं और किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन तैयार है, लेकिन अभी भी कई जरूरी चीजों की तैयारी नहीं है. खुद अधिकारियों ने ही कहा है कि इसे पूरा कर लिया जाएगा.
ऑक्सजीन प्लांट से सप्लाई पाइप चोरीःसदर अस्पताल के व्यवस्थापक राजेश्वर प्रसाद और अस्पताल उपाधीक्षक डा सत्यदेव सिंह ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. माॅक ड्रील के दौरान पता चला कि ऑक्सीजन प्लांट तो चालू है लेकिन ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला पाइप ही चोरों ने चुरा लिया है. इसकी मरम्मत के लिए एक-दो दिन में पटना से इंजीनियर आएंगे और इसे ठीक कर देंगे. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सत्यदेव सिंह ने बताया कि 50 बेड और 42 डॉक्टर, 350 ऑक्सीजन सिलेंडर, पांच आईसीयू बेड, तीन एंबुलेंस, 83 लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 1000 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट 24x7 उपलब्ध है.
"कोरोना को लेकर हमारे पास सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और 1000 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट है. पांच आईसीयू बेड है. वहीं जो ऑक्सीजन सप्लाई पाइप चोरी हुई है. उसे इंजीनियर आकर एक से दो दिन में ठीक कर देंगे"- डा सत्यदेव सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल