बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बड़ी कार्रवाई: सभी जेलों में रेड, छपरा जेल में छापे के दौरान मोबाइल और सिम बरामद - बिहार के छपरा जेल में मोबाइल

बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार के सभी जेलों में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में आज सुबह छपरा जेल में भी छापेमारी की गई. डीएम, एसपी के नेतृत्व में तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में 3 मोबाइल और 3 सिम बरामद किये गये.

chhapra jail Raid
chhapra jail Raid

By

Published : Mar 3, 2021, 1:14 PM IST

सारण(छपरा): बिहार के सभी जिलों में छापेमारी की जा रही है. इसी के तहत छपरा जेल में भी छापेमारी की जा रही है. डीएम ,एसपी के नेतृत्व में तीन घंटे तक छापेमारी चली. इस दौरान कई थाने के थानेदार के साथ भारी संख्या में पुलिस जवान भी मौजूद रहे. छापेमारी के दौरान सभी सेलो की तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें-बिहार की जेलों में सुबह से छापेमारी, जिलों के DM-SP कर रहे लीड

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के पूर्व नक्सलियों की आहट, बिहार में बड़ी साजिश हुई थी नाकाम

छपरा जेल में छापा
जेल में छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. एसपी संतोश कुमार ने जानकारी दी कि जिन कैदियों के पास से सामान बरामद की गई है, उनपर विधि सम्मत करवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें-5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना

यह भी पढ़ें-बिहार में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, कुल रिकवरी रेट 99.27 फीसदी

मोबाइल, सिम बरामद
छापेमारी की कार्रवाई सुबह 5:30 बजे शुरू हुई. मोबाइल और सिम की बरामदगी के बाद जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि यहां बड़ी संख्या में जेल पुलिस, सैफ और बिहार पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. और सभी गेटों पर कैदियों की गहन तलाशी लेने के बाद ही कोई सामान अंदर जाता है. ऐसे में छापेमारी में जेल के विभिन्न सेलो से मोबाइल मिलना और सिम मिलना यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details