छपरा (सारण) : जिले के मकेर के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली गांव (Maker Phulwaria Bhatha Nonia Toli Village ) में तीन-चार दिन पहले जहरीली शराब से हुए 13 लोगों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. इस बीच बिहार की राजनीतिक पार्टी के कई नेता और विधायक पीड़ित परिवार वालों से मिले और मदद का आश्वासन भी दिया.
पीड़ित परिजनों के खाते में 50-50 हजार रुपये भेजने की घोषणा :सोमवार को सारण के निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय (MLC Satchidanand Rai) मकेर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर तुरंत उनके खाते में 50-50 हजार रुपये भेजने की आधिकारिक घोषणा की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार के शराबबंदी कानून को पूरी तरह से विफल बताया. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.