बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चार करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत उपकेंद्र, विधायक ने किया शिलान्यास - विधायक

सोमवार को तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने सतजोड़ा में निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यहां विद्युत उपकेंद्र बनने से लोगों की बिजली की समस्या दूर होगी.

saran
saran

By

Published : Jun 8, 2020, 9:12 PM IST

सारण: जिले के तरैया प्रखंड के सतजोड़ा में निर्माणाधीन विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास सोमवार को तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने की. विधायक ने कहा कि पानापुर प्रखंड के 95 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओ को धेनुकी स्थित पावर सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है. जिससे उन्हें निर्बाध रूप से बिजली नही मिल पाती है. यहां विद्युत उपकेंद्र बनने से लोगो की यह समस्या दूर होगी.

विधायक ने कहा कि बरसात के मौसम में तकनीकी खराबी के कारण उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है. सतजोड़ा में इस विद्युत उपकेंद्र के निर्माण से धेनुकी पावर सबस्टेशन पर अधिभार कम हो जाएगा. इससे उपभोक्ताओं को सुचारू रुप से बिजली मिलने लगेगी. इससे आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होगा. किसान बिजली का उपयोग कृषि कार्य में भी कर सकेंगे.

चार करोड़ का लागत से बना विद्युत उपकेंद्र
बता दें कि, विद्युत उपकेंद्र के निर्माण में लगभग चार करोड़ की लागत का आकलन किया गया गया है. विधायक ने कहा कि सुलभ और नियमित विद्युत आपूर्ती में यह विद्युत उपकेंद्र काफी सहायक होगा. विद्युत उपकेंद्र का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. विद्युत उपकेंद्र के आलावें विधायक ने मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजनांतर्गत सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details