बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: MLA ने क्षतिग्रस्त सड़कों का किया निरीक्षण, कहा- जल्द शुरू होगा मरम्मत - छपरा में क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण

छपरा में विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि डायवर्सन के मरम्मत का कार्य शीघ्र ही किया जाएगा.

chapra
सड़कों का निरीक्षण

By

Published : Sep 2, 2020, 7:26 PM IST

छपरा:गंडक नदी में आई भयानक और प्रलय कारी बाढ़ ने छपरा में काफी तबाही मचाई है. हालांकि अब बाढ़ का पानी कम हो चुका है. लेकिन बाढ़ के पानी ने घर, मकानों, सड़कों, बांध और डायवर्जन को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

कई सड़कों का निरीक्षण
इसी क्रम में तरैया प्रखंड के तरैया बाजार से पूर्व प्रखंड मुख्यालय की तरफ जाने वाली सड़क पर खदरा नदी पर बने पुल के स्थान पर क्षतिग्रस्त हुए डायवर्जन और बाढ़ के पानी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो चुके क्षेत्र की कई सड़कों का निरीक्षण स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने किया.

डायवर्सन के मरम्मत का कार्य
निरीक्षण के बाद विधायक ने कहा कि खदरा नदी पर क्षतिग्रस्त हुए डायवर्सन के मरम्मत का कार्य शीघ्र ही किया जाएगा. ताकि यातायात सुचारु रूप से चालू हो सके. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में बाढ़ के पानी के कटाव के कारण सड़कों के लिए मरम्मत के लिए मैंने कार्यपालक अभियंता से बात कर ली है और सारी स्थिति से अवगत करा दिया है.

क्षतिग्रस्त सड़कों का विवरण
विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि इसके साथ ही सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया है. अभी तुरंत इन सड़कों को सेंड बैग और ईंट के टुकड़े डालकर यथा शीघ्र चालू कराया जाएगा.

सड़कों का पुनः निर्माण
इसके बाद की प्रक्रिया के अनुसार सड़कों के रखरखाव के लिए जिम्मेवार संवेदकों के माध्यम से सभी सड़कों का पुनः निर्माण किया जाएगा. मौके पर विधायक के निजी सचिव अशोक राय, रामबाबू राय, मोहित यादव, अशोक कुमार यादव और दीपक महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details