सारण: जिले के अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत के सलखुआ गांव में मही नदी के किनारे दो सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया गया. इस सीढ़ी घाट का उद्घाटन विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने किया. इस मौके पर उन्होंने पूजा अर्चना की. वहीं सीढ़ी घाट का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत किया गया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सीढ़ी घाट के निर्माण से यहां के ग्रामीण काफी खुश हैं. वहीं, घाट के उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज हो रही है. क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्वच्छ, पेयजल और नाला सहित अन्य सुविधा मुहैया करवाना मेरा मुख्य उद्देश्य है. क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.