बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में मही नदी किनारे बने दो सीढ़ी छठ घाट का विधायक ने किया उद्घाटन, लोगों में खुशी - Chief Minister Area Development Scheme

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मही नदी के किनारे निर्मित दो सीढ़ी घाट का विधायक शत्रुघ्न तिवारी ने उद्घाटन किया. इस छठ घाट के निर्माण से लोगों में काफी खुशी है. वहीं विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल और नाला सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा उद्देश्य है.

MLA inaugurates two staircase Chhath Ghat built on the banks of Mahi River in Saran
MLA inaugurates two staircase Chhath Ghat built on the banks of Mahi River in Saran

By

Published : Jul 13, 2020, 10:02 PM IST

सारण: जिले के अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत के सलखुआ गांव में मही नदी के किनारे दो सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया गया. इस सीढ़ी घाट का उद्घाटन विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने किया. इस मौके पर उन्होंने पूजा अर्चना की. वहीं सीढ़ी घाट का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत किया गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सीढ़ी घाट के निर्माण से यहां के ग्रामीण काफी खुश हैं. वहीं, घाट के उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज हो रही है. क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्वच्छ, पेयजल और नाला सहित अन्य सुविधा मुहैया करवाना मेरा मुख्य उद्देश्य है. क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

'और भी छठ घाटों का होगा शिलान्यास'

इसके अलावा विधायक ने कहा कि अब तक 5 दर्जन से अधिक सीढ़ी घाट का निर्माण किया जा चुका है. आने वाले दिनों में लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए छठ घाटों का शिलान्यास करवाया जाएगा. दर्जनों सड़क की पीसीसी और पक्कीकरण करवाए गए हैं. वहीं, लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details