बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले BJP विधायक- 'वास्तविक हकदारों को नहीं मिल रहा आरक्षण का लाभ, क्रीमी लेयर हो आधार' - Teachers Day

छपरा में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) ने आरक्षण (Reservation) को लेकर बयान देते हुए कहा कि 'आरक्षण का जिसको वास्तविक लाभ मिलना चाहिए उस तक लाभ नहीं पहुंच रहा है. आरक्षण का आधार क्रीमी लेयर (Creamy Layer) होना चाहिये.'

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

By

Published : Sep 5, 2021, 4:52 PM IST

सारण:बिहार के छपरा में बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) ने आरक्षण (Reservation) को लेकर कहा कि देश में आरक्षण आजादी के बाद से लागू है, लेकिन आज भी इसका वास्तविक लाभ जिन्हें मिलना चाहिए उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है और अन्य व्यक्तियों को इसका लाभ मिल रहा है. आरक्षण का आधार क्रीमी लेयर (Creamy Layer) होना चाहिये.

ये भी पढ़ें-ज्ञानू के नाराजगी पर बोले संजय जायसवाल- सभी को खुश रखना संभव नहीं

जातिगत जनगणना (Caste Census) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में माननीय विधायक ने कहा कि देश में जनगणना अमीरी और गरीबी की होनी चाहिए, ना की जातिगत जनगणना होनी चाहिए. उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था. हो सकता है कुछ राज्यों में जातिगत जनगणना भी हो.

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

महंगाई (Inflation) को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि देश में महंगाई है. आज हम सभी लोग महंगी दरों पर वस्तुएं खरीद रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार और केंद्र सरकार जीएसटी कम कर दें तो पेट्रोल डीजल का दाम आधा हो जाएगा. लेकिन, देश में विकास कार्य रुक जाएंगे. जो भी जीएसटी मिलती है, उस पैसे को राज्य और केंद्र सरकार विकास के लिए खर्च करते हैं. इस कोरोना काल में देश में जो विकट स्थिति उत्पन्न हुई है, उससे अब हम धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-तालिबान से RSS की तुलना करने पर भड़के शाहनवाज, कहा- भाषा पर संयम रखें जगदानंद

राज्य और देश के सभी नागरिकों का दायित्व है कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लिए जा रहे हर फैसलों का सम्मान करें और देश को पुनः प्रगति की ओर आगे बढ़ाएं. वहीं, मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई लगातार हो रही है और आगे भी होती रहेगी.

विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस (Teachers Day) को लेकर कहा कि कोरोना काल (Corona Period) में छात्रों को पठन-पाठन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर स्कूल प्रबंधकों को भी इस कोरोना काल में काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, जिसके लिए हम सभी चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details