सारण: जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत शहर के निचले हिस्से रूपगंज में खनुवा नाला निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक डॉ.सीएन गुप्ता ने निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए और कार्य में गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अभियंताओं से कार्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी ली.
कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश ये भी पढ़ें-सारण: अपराधियों ने की युवक की हत्या, शव बरामद
जल जमाव की समस्या जल्द होगी खत्म
विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य इस प्रकार से हो कि स्थानीय लोगों को परेशानी भी ना हो और कार्य आसानी पूर्वक संपन्न हो जाए. मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से विधायक ने कहा कि शहर की जल जमाव की समस्या इसके निर्माण के बाद दूर हो जाएगी. आप लोगों का सहयोग भी अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाएगा और कार्य में तेजी लाने में सहायता प्रदान करेगा.
विधायक ने किया खनुआ नाले का निरीक्षण ये भी पढ़ें-प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के आरोप में RPF ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
शहर की नई रूपरेखा का खाका तैयार
विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने कहा कि शहर के जलजमाव की समस्या आने वाले चंद दिनों की मेहमान है. जो इस निर्माण कार्य के बाद पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. छपरा शहर की नई रूपरेखा का एक खाका खींचा जा चुका है. जो आने वाले दिनों में लोगों को इसका लाभ काफी ज्यादा मिलेगा.