सारण: प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद करोना वायरस से लड़ने के लिये 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया गया है. ऐसे में जिले के विधायक ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपना होटल आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए दे दिया. वहीं, एक शिक्षा विद ने अपना स्कूल करोना मरीजों के आइशोलेशन वार्ड के लिए दे दिया.
विधायक और शिक्षक की सकारात्मक पहल, आइसोलेशन वार्ड के लिए होटल और स्कूल को प्रशासन को सौंपा - महौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय
कोरोना वायरस से बचाव के लिए महौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने अपने होटल को जिला प्रशासन को दे दिया है. ताकि जरूरत पड़ने पर इस होटल को आइशोलेशन वार्ड में बदला जा सके. वहीं, एक स्कूल के निदेशक ने भी अपने 100 कमरों वाले स्कूल को आइशोलेशन वार्ड के लिए जिला प्रशासन को दे दिया है.
![विधायक और शिक्षक की सकारात्मक पहल, आइसोलेशन वार्ड के लिए होटल और स्कूल को प्रशासन को सौंपा आइशोलेशन वार्ड के लिए होटल और स्कूल को किया दान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6542375-33-6542375-1585148463533.jpg)
लोगों की सुरक्षा में लगा जिला प्रशासन
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर सारण में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. दूध, सब्जी, रसोई गैस और मेडिकल स्टोर को खोल कर रखा गया है. वहीं, पुलिस की ओर से कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर जमकर कार्रवाई भी की जा रही है. जिला प्रशासन के कड़े रुख की वजह से सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इस आपदा से निपटने के लिये अब लोग खुद ब खुद जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिये आगे आ रहे हैं.
आइसोलेशन वार्ड के लिए होटल और स्कूल को किया प्रशासन के हवाले
कोरोना वायरस से बचाव के लिए महौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने अपने होटल को जिला प्रशासन को दे दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर इस होटल को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा सके. वहीं, एक स्कूल के निदेशक ने भी अपने 100 कमरों वाले स्कूल को आइसोलेशन वार्ड के लिए जिला प्रशासन को दे दिया है.