छपराः देश में दिनोंदिन बढ़ती जनसंख्या सबसे बड़ी समस्या मानी जा रही है, जिसको लेकर सरकार अपने स्तर से इसे रोकने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जन जागरुकता अभियान चलाकर महिलाओं और पुरुषों को नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया.
मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत
सारण के सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बताया कि 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा चलाया गया था. जिसमें 815 महिलाओं ने नसबंदी कराई है, जबकि 6 पुरुषों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए नसबंदी कराई, जो सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.