बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत, आशा कार्यकर्ता करेंगी दंपतियों को जागरूक - Ministry of Family Welfare

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दंपतियों से मिलेंगी और उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के सम्बंध में जागरूक करेंगी.

परिवार विकास अभियान
परिवार विकास अभियान

By

Published : Jan 14, 2020, 5:45 PM IST

सारणः देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से परिवार नियोजन को लेकर कई योजनाओं की शुरुआत की गई है. इसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दंपतियों को जागरूक करेंगी. बता दें कि 14 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम को दो चरणों में मनाया जाएगा.

दो चरणों में अभियान
कार्यक्रम के तहत 14 जनवरी से 20 जनवरी तक दंपति संपर्क सप्ताह मनाया जाएगा. जबकि 21 से 31 जनवरी तक परिवार विकास अभियान मनाया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि मंगलवार से मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत हुई है. इसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर योग्य दंपतियों से मिलेंगी और उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के सम्बंध में बताएंगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन को लेकर छोटा परिवार सुखी परिवार, हम दो हमारे दो बच्चे ही अच्छे जैसे कुछ नारे भी दिए गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये रहे मौजूद
इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राम इकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविंद कुमार, डीसीएम ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीएमएनई भानु शर्मा, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, केयर इंडिया समन्यवक प्रेमा कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे.बता दें कि परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता को बढ़ाने के लिए उच्च प्रजनन दर की सूची में शामिल बिहार में मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details