सारणः छपरा में 24 दिसंबर से लापता युवक का शवबरामद (Missing Youth Dead Body Recovered In Chapra) किया गया है. पुलिस ने शव को शहर के तेलपा तालाब से बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. 24 वर्षीय लापता युवक राहुल कुमार की पहचान छपरा के दहियावां टोला के वासी के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत
मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार 24 दिसंबर से लापता था. परिजनों की ओर से लापता होने संबंधी मामला थाने में दर्ज कराई थी. राहुल कुमार के बड़े भाई अमर कुमार ने बताया कि आखिरी बार डोरीगंज से आने के दौरान मोबाइल पर बात हुई थी. उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शहर के तेलपा स्थित तालाब से एक शव के मिलने की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे थे.
परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की और उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.