बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में दो दिन से लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में अपने ननिहाल में रह रहे एक सात वर्षीय बच्चा दो दिनों से लापता था. बुधवार को गांव के ही तालाब से उसका शव बरामद किया गया. तालाब से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

छपरा में तालाब से बच्चे का शव बरामद
छपरा में तालाब से बच्चे का शव बरामद

By

Published : Sep 23, 2021, 4:49 AM IST

छपरा:सारण (Saran) जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बरूआ पंचायत के रामदासचक गांव में दो दिनों से लापता एक सात वर्षीय बच्चे का शव बुधवार की शाम गांव के ही तालाब (Pond) से बरामद किया गया. मृतक बच्चे की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी दीपक राय के सात वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रुप में की गयी है. बताया जा रहा है कि वह अपने ननिहाल रामदासचक गांव निवासी रघुनाथ राय के यहां रहता था.

ये भी पढ़ें:किशनगंज: हवामहल के कमरे से महिला की मिली लाश, इलाके में सनसनी

बताया जा रहा है कि सोमवार को पवन कुमार अपने नानी के घर से खेलने के लिए निकला था और देर रात तक घर नही पहुंचा. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के गायब होने का सनहा दिघवारा थाने में दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि बुधवार की देर शाम बच्चे का शव गांव के ही छोटा तालाब में तैरते हुए देखा गया.

जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लोगों ने तालाब से बच्चे के शव को बाहर निकाला. शव मिलते ही बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया. बच्चे का मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:मधेपुरा में डूबने से 5 बच्चों की मौत, शव बरामद

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: पानी से भरे गड्ढे में 2 बच्चों का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details