सारण (छपरा):बिहार के छपरा (Chapra In Bihar) में हैवानियत की सारी हदों को पार कर दी गई है. अपराधियों ने चारा लाने गई एक महिला के साथ पहले दुष्कर्म (Rape With a Women) किया फिर चाकू से शरीर के कई हिस्सों पर वार कर हत्या कर दी. इतना से भी जब उनका दिल नहीं पसीजा तो महिला की आंखें भी फोड़ दी.
इसे भी पढ़ें- दहेज हत्या: 1 घंटे में 3 बहाने- 'आपकी लड़की बीमार है...उसे करंट लगा है...उसने फांसी लगा ली है'
मामला छपरा के बनियापुर का है, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन 32 साल की एक महिला की क्षत-विक्षत अवस्था में लाश मिली. महिला की नग्न अवस्था में लाश देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत समा गई. ग्रामीणों ने बताया कि महिला के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किया हुआ था. पेट, गर्दन, मुंह और सीने पर भी जख्म थे. इतना ही अपराधियों ने महिला की आंखें भी फोड़ दी थी.
इलाके में शव मिलने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जुट गए. परिजनों ने बताया कि मृतिका शाम में बकरी का चारा लाने के लिए बगीचा गई हुई थी. वह रोजाना जाया करती थी. लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्हें आशंका हुई.
इसे भी पढ़ें- #JeeneDo : 50 वर्षीय महिला ने ननदोई पर लगाया गैंगरेप का आरोप, जांच जारी
काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद चिंतित परिजनों ने महिला की खोजबीन शुरू कर दी. काफी मशक्कत करने के बाद धोबिया घाट के पास झाड़ी में नग्न अवस्था में महिला की लाश मिली. लाश से कुछ दूरी पर महिला के कपड़े भी मिले. जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. परिजनों और स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की जाने की बात कह रहे हैं.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश में कब्जे में लेना चाही लेकिन, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि अपराधियों के पकड़े जाने तक शव यहीं पड़ा रहेगा. काफी समझाने-बुझाने और न्याय दिलाने का आश्वासन देने के बाद उन्हें शांत करवाया गया. हालांकि, पुलिस ने इसपर कुछ भी बोलने से इंकार किया है.