छपरा :जिले में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सामूहिक दुष्कर्म का आरोप गांव के ही चार युवकों पर लगा है. पुलिसने पीड़िता के बयान पर सभी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें :छपरा: राज्य सरकार के निर्देश पर तय किया गया एंबुलेंस और अस्पताल का रेट
स्थानीय युवकों पर आरोप
मामला मुफस्सिल थाना इलाके का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित रात को किसी काम से अपने घर से निकली थी. इसी दौरान स्थानीय चार लड़कों ने एक के सुनसान इलाके में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिसको दी.
ये भी पढ़ें :पप्पू यादव की चुनौती को रूडी ने किया स्वीकार, कहा- ले जाइये एंबुलेंस, लेकिन...
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश जुट गई है. पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही के साथ पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया गया है. मामले में पीड़िता के पिता के बयान चार मनचलों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.