बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में बदमाशों ने घर में घुसकर की गोलीबारी, महिला को मारी गोली - firing in chapra

छपरा में अपराधियों ने देर रात एक महिला को मारी गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को पटना रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में बदमाशों ने महिला को मारी गोली
छपरा में बदमाशों ने महिला को मारी गोली

By

Published : Sep 15, 2022, 6:38 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 7:12 AM IST

छपराःबिहार के छपरा में गोलीबारी (firing in chapra ) की घटना सामने आई है. कुछ अपराधियों ने बुधवार की देर रात एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उसे स्थानीय चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल के डाॅक्टरों ने भी महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. यह घटना जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर के लाकड़ छपरा गांव के पास की है.

ये भी पढ़ेंः छपरा: रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

घर में घुसकर मारी गोलीःरसूलपुर थाना क्षेत्र में लाकड़ छपरा गांव जाने वाली सड़क किनारे स्थित घर में घुसकर बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी महिला को उपचार हेतु स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है. लेकिन, परिवार वालों ने जख्मी महिला को एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उसे देर रात छपरा और फिर पटना रेफर कर दिया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

महिला की हालत नाजुकःगोली लगने से जख्मी महिला रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकड़ छपरा गांव निवासी 45 वर्षीय सरोज देवी बताई गई है. जख्मी महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं गोलीबारी की सूचना के बाद रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि गोली लगने से एक महिला जख्मी हुई है. उसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बाद में इस महिला को छपरा रेफर किया और छपरा सदर अस्पताल के डाक्टरों ने महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

''लाकड़ छपरा गांव में बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी है. गोली लगने से महिला जख्मी है. उसे पहले छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से डाॅक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. मामले की छानबीन की जा रही है''- रामचंद्र तिवारी, थानाध्यक्ष रसूलपुर

Last Updated : Sep 15, 2022, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details