बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरपंच के पुत्र पर नशेड़ियों ने ईंट और चाकू से किया हमला, युवक की हालत गंभीर - drug addicts attacked the young man

सारण के खैरा थाना क्षेत्र में नशेड़ियों ने सरपंच के पुत्र पर ईंट और चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हमला
हमला

By

Published : Sep 21, 2021, 1:29 PM IST

सारण: बिहार में पंचायत चुनाव(Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. वहीं, चुनाव की आड़ में कुछ लोग अपनी दुश्मनी निकाल रहे हैं. ताजा मामला सारण के खैरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है. जहां सरपंच के पुत्र पर नशेड़ियों ने ईंट और चाकू से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसकी जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजन उसे छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) ले गये. घायल का इलाज जारी है. वहीं, घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस घायल का बयान लेकर मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी पहने मुखिया के लिए पर्चा भरने जेल से सिवान पहुंचा बाहुबली

घायल युवक के बड़े भाई ने बताया कि पंचायत चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर मेरे परिवार के सभी सदस्य अलग-अलग गांव में लोगों से मिलने-जुलने निकले थे. मेरा भाई पंचायत के विभिन्न गांवों से घूमकर लौट रहा था. जिस रास्ते से वह लौट रहा था, उसी रास्ते में बैठकर गांव में कुछ लोग गांजा पी रहे थे. उसे देखकर गांजा पी रहे लोगों ने पहले उसे रोका और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और कहासुनी होने लगी.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में रिश्तों के बीच छिड़ी जंग, मां को चुनौती दे रही बेटी

विवाद बढ़ता देख नशेड़ियों ने मेरे भाई पर चाकू और ईंट से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावरों ने पॉकेट में रखे पैसे और गले से सोने का चेन छीन लिया. इसके बाद सभी आरोपी भाग लिये. भाई को वहां पड़ा देख स्थानीय लोगों ने हमें सूचना दी और हम लोग उसे लेकर छपरा अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details