बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः लॉकडाउन के दौरान पुलिस से उलझा युवक, हेलमेट नहीं पहनने की बताई ये वजह - chhapra news

पुलिस और युवक के बीच हेलमेट नहीं पहनने को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि युवक पुलिस से बदतमीजी कर बैठा. गुस्से में आई पुलिस ने युवक को पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और थाने भेज दिया.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Jul 18, 2020, 9:59 AM IST

छपराः मुफस्सिल थाना अंतर्गत जगदम्ब कॉलेज के पास लॉकडाउन का पालन करना के लिए मसतैद पुलिसकर्मियों से एक युवक उलझ गया. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस गुस्से में आ गई और युवक को जबरन गाड़ी में बिठाकर मुफस्सिल थाना ले गई.

पुलिस से उलझता युवक

पुलिस से उलझ गया युवक
सारण जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के निर्देशों का पुलिस सख्ती से पालन कराने में लगी है. छपरा के चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिख रही है. इसी बीच जगदम कॉलेज के पास लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस ने एक युवक को रोका, जो बिना हेलमेट के स्कूटी से जा रहा था.

पुलिस और युवक से बाताबाती

ये भी पढ़ेंःBJP सांसद रामकृपाल यादव और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, सियासी गलियारे में हड़कंप

मुफ्फसिल थाने भेजा गया युवक
पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण युवक को रोक लिया और कारण पूछा. इसी बीच मामला बदतमीजी और गाली गलौज तक बढ़ गया. लाख समझाने के बाद भी युवक पुलिस से उलझता रहा. उसका कहना था कि हेलमेट पहनने से उसे एलर्जी होती है. इस लिए वह नहीं पहन सकता. इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि युवक को पकड़ कर पुलिस मुफ्फसिल थाने ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details