सारणःबिहार के छपरा में दुष्कर्म (Rape in Chhapra) का मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की से तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां तीन युवकों ने नाबालिग लड़की को अगवा कर दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता की मां ने बनियापुर थाना में पहुंचकर पुलिस को इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime : 'मेरा दुष्कर्म करना चाहता था, इसलिए मार डाला'.. ससुर की हत्या कर थाने पहुंची महिला
पीड़िता का कराया गया मेडिकलः पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के सम्बंध में पीड़ित और उसके परिजनों ने बताया कि देर रात नाबालिग शौच करने के लिए घर से निकली थी. वहां से आने के बाद हांथ-पैर धोने के लिए चापाकल के पास गई थी. इस दौरान तीनों युवकों ने लड़की को अगवा कर लिया.
घटना को लेकर लोगों में आक्रोशः लड़की को अगवा करने के बाद तीनों युवकों ने उसे घाट की ओर लेकर चले गए. जहां रात के अंधेरे में तीनों ने बारी बारी से घटना को अंजाम दिया. जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. जिस के बाद परिजनों ने थाना में दो नामजद और एक अज्ञात युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता के बयान के अनुसार पुलिस छानबीन में जुट गई है. तीनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं इस घटना के गांव के लोगों में आक्रोश हो गया. गांव में दो पक्षों में तनावपूर्ण माहौल हो गया है.