बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: 'इंस्टाग्राम' वाले प्यार के लिए फरार हुई नाबालिग, मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर उड़े होश - mobile location trace

सारण (Saran) में इंस्टाग्राम (Instagram) पर शुरू हुई बातचीत इतनी आगे बढ़ी कि नाबालिग‌ किशोरी ने युवक के साथ जीवन भर रहने का फैसला कर लिया. इसके बाद वह घर से फरार हो गयी. लड़की के परिजनों ने थाने में न्याय की गुहार लगाई.

सारण
सारण

By

Published : Jun 27, 2021, 8:06 PM IST

सारण:बिहार के सारण (Saran) में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर नाबालिग‌ किशोरी को एक युवक से इस कदर प्यार हो गया कि उसने उसके साथ जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया. अपने प्यार को अंजाम देने के लिए नाबालिग घर से फरार हो गई. इसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने मशरक थाने में दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-अनोखी शादी: धनुष तोड़ते ही 'अर्जुन' को मिली प्रियंका, लगे जय श्री राम के नारे

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
दरअसल, घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है. यहां पिछले महीने हनुमानगंज गांव में नाबालिग घर से बिना किसी को बताए फरार हो गई. नाबालिग के परिजनों ने जब अपनी बच्ची की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. लड़की के परिजनों ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.

मोबाइल लोकेशन के जरिए किया ट्रेस
मामले में थाना पुलिस ने जांच करते हुए नाबालिग लड़की के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया. जिसके बाद लड़की का लोकेशन पश्चिमी चंपारण का भटवलिया गांव में मिला. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पश्चिमी चंपारण में स्थानीय पुलिस की मदद से लड़की को बरामद कर लिया. वहीं, लड़की का प्रेमी फरार हो गया.

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
बताया जा रहा है कि हनुमानगंज गांव निवासी नाबालिग किशोरी की पश्चिमी चंपारण जिले के भटवलिया गांव निवासी एक युवक से लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. युवक सोशल साइट पर डांस और गाने गाकर वीडियो अपलोड करता है. वहीं, यूट्यूब पर वह बहुत ही चर्चित है.

ये भी पढ़ें-पत्नी की चाहत देख पति ने खुद शादी के बंधन से किया आजाद, प्रेमी से कराई शादी

धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. जिसके बाद प्रेमी के बुलावे पर किशोरी बस से मुजफ्फरपुर और वहां से युवक की मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके गांव पहुंच गई. पुलिस ने बरामद लड़की को अपनी कस्टडी में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details