बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौलाना मजहरूल हक की 155वीं जयंती: छपरा में मंत्री सुमित सिंह ने उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण - bihar latest news

छपरा में मौलाना मजहरूल हक की 155वीं जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. मंत्री सुमित सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग और उपस्थित रहे. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री सुमित सिंह ने मौलाना मजहरूल हक के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मंत्री सुमित सिंह ने मौलाना मजहरूल हक के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

By

Published : Dec 22, 2021, 1:14 PM IST

छपरा:हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की आज 155वीं जयंती है. छपरा में मौलाना मजहरूल हक की जयंती राजकीय समारोह के रूप में धूमधाम से मनाई गई. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने मजहरूल हक चौक स्थित मजहरूल हक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें:बिहार सरकार के कुछ अधिकारी हैं भ्रष्ट, सभी को भ्रष्टाचारी कहना ठीक नहीं: सुमित सिंह

इस मौके पर मंत्री सुमित सिंह (Minister Sumit Singh) ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक की 155वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. मौलाना मजहरूल हक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भरपूर सहयोग किया. गंगा-जमुनी संस्कृति की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. मौलाना साहब ने 16 एकड़ जमीन दान कर सदाकत आश्रम की स्थापना की थी. मजहरूल हक की प्रासंगिकता आज भी बनी है. 1897 में सारण में आए अकाल में उन्होंने लोगों को मौत से बचाया.

देखें वीडियो

इस कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, जिला पदाधिकारी राजेश मीणा, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद विकल, प्रो. विरेन्द्र नारायण यादव सहित कई लोग वहां उपस्थित रहे. सभी ने मौलाना मजहरूल हक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

ये भी पढ़ें:मंत्री सुमित सिंह ने कहा- JEE मेंस से होगा इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन, रिक्त सीटों के लिए कई विकल्पों पर विचार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details