छपरा:हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मजहरूल हक की आज 155वीं जयंती है. छपरा में मौलाना मजहरूल हक की जयंती राजकीय समारोह के रूप में धूमधाम से मनाई गई. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने मजहरूल हक चौक स्थित मजहरूल हक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें:बिहार सरकार के कुछ अधिकारी हैं भ्रष्ट, सभी को भ्रष्टाचारी कहना ठीक नहीं: सुमित सिंह
इस मौके पर मंत्री सुमित सिंह (Minister Sumit Singh) ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक की 155वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. मौलाना मजहरूल हक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भरपूर सहयोग किया. गंगा-जमुनी संस्कृति की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. मौलाना साहब ने 16 एकड़ जमीन दान कर सदाकत आश्रम की स्थापना की थी. मजहरूल हक की प्रासंगिकता आज भी बनी है. 1897 में सारण में आए अकाल में उन्होंने लोगों को मौत से बचाया.