सारण:बिहार सरकार (Bihar Government) में विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री (Minister of Science and Technology) और सारण (Saran) जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) ने बुधवार को छपरा में बाढ़, अतिवृष्टि और अन्य आपदाओं से संबंधित समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने प्राकृतिक और अप्राकृतिक आपदा से मृत हुए कुल 48 लोगों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में प्रत्येक को 4 लाख रुपये की स्वीकृत राशि वितरित किया.
ये भी पढ़ें:मंत्री अशोक चौधरी ने रोहतास में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन ने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितम्बर 2021 तक कुल 1279.58 एमएम वर्षा होने की सूचना है, जबकि सामान्य वर्षापात 1001.36 एमएम तक अनुमानित था. सरकार के आकलन से 21.79 एमएम वर्षापात ज्यादा रिकार्ड की गयी है. वहीं इस साल जिले में अबतक कुल 11 अंचलों के बाढ़ से प्रभावित होने की जानकारी दी. जिसमें रिविलगंज, सदर छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, मकेर, पानापुर, तरैया, दरियापुर, दिघवारा और सोनपुर शामिल है.
पदाधिकारियों की ओर से प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह को बताया गया कि इस साल बाढ़ के दौरान 297 नाव और एसडीआरएफ के तीन दलों के साथ 08 मोटरबोट से लोगों को सहायता प्रदान की गयी. वहीं बाढ़ से प्रभावित लोगों के भोजन के लिये 41 सामुदायिक रसोई के संचालन किया गया. वहीं बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण कुल 85321.6 हेक्टेयर क्षेत्र मे लगी फसल की क्षति होने की जानकारी दी गयी.