सारण (छपरा): बिहार के मठ मंदिरों की हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा (Encroachment on monastic temples land) मामले में प्रदेश के विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने बड़ा बयान दिया है. छपरा में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शुक्रवार को उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड की 332 रजिस्टर्ड और 317 अन रजिस्टर्ड संपत्तियों को चिन्हित किया गया है. उन जमीनों की मापी अब जल्द (monastic temples land Measurement ) शुरू कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- मठ-मंदिरों के 30 हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा, कानून मंत्री बोले- जल्द होंगे अतिक्रमण मुक्त
प्रमोद कुमार ने कहा कि अधिकारियों की मेहनत से इन संपत्तियों की जानकारी मिल पाई है. अगले 2 महीने में जमीन की पैमाइश कर इसकी घेराबंदी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास परिषद की जमीन पर अगर किसी ने अवैध कब्जा कर किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है तो उसे स्वतः खाली हो जाएगी. क्योंकि बेचने वाला उस जमीन का अधिकारी नहीं है. वहीं, प्रदेश में गन्ना उद्योग संबंधी जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि सिधवलिया शुगर मिल में एथेनॉल का उत्पादन शुरू हो गया है. मरहौरा चीनी मिल के संबंध में उन्होंने कहा कि मरहौरा चनपटिया और चकिया चीनी मिल का मामला कोर्ट में लंबित है. फैसला अब कोर्ट के हाथ में है.