छपरा:सारण (Saran) जिले के मकेर बाजार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने एक करोड़ 63 लाख रुपये की योजना से महावीर चौक से 2.19 किमी लम्बी सड़क की आधारशिला रखी. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि छपरा (Chapra) में कई नई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी है और कई सड़कों का जीर्णोद्धार के लिए कार्य शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें:नितिन नवीन ने किया सारण में सड़क मरम्मती का शिलान्यास, बोले- छपरा को जल्द मिलेगा रिंग रोड
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार का प्रथम डबल डेकर पुल जो छपरा में बनाया जा रहा है उसको लेकर भी तकनीकी समस्या थी, उसे दूर कर लिया गया है और टोपो लैंड की जमीन को लेकर जो भी व्यवधान आ रहा है उसे दूर कर जल्द से जल्द सभी तरह की समस्याओं का समाधन कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि डबल डेकर पुल के निर्माण के दौरान जो समस्याएं शहर वासियों को हो रही है. उसको लेकर विभाग एक्टिव है और जो भी नाले जाम हो गए हैं उसको साफ करने की दिशा में विभाग कार्रवाई कर रहा है ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो.
इसके साथ ही एनएच-19 के निर्माण को लेकर मंत्री ने कहा कि छपरा डोरीगंज सेक्शन का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूरा होने वाला है. वहीं शेष बचे एनएच-19 के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पथ निर्माण विभाग बिहार भर में सड़कों को मेंटेन करके दे रहा है और सड़कों की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग सड़कों की गुणवत्ता को लेकर काफी सजग है. घटिया निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि छपरा को एक और रिंग रोड की सौगात बहुत ही जल्द मिलेगी. यह नया रोड छपरा शहर के बाहर ही बाहर निकलेगा.
ये भी पढ़ें:बिहार में 5 स्टेट हाईवे के निर्माण का रास्ता साफ, अब आप जल्द पहुंच सकेंगे इन जगहों पर