सारण: सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने सोनपुर मेले में पहुंचकर जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया. मेले में मंत्री नीरज कुमार ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग के स्टॉल का जायजा लिया. इस विभाग का कार्य देखने के बाद उन्होंने विभाग की काफी प्रशंसा की.
सारण: मंत्री नीरज कुमार पहु्ंचे सोनपुर मेला, भूमि सुधार विभाग के स्टॉल का लिया जायजा - नीतीश कुमार
सूचना और जन संपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि यहां बहुत कम कीमत पर बिहार के गांव और जमीन का नक्शा उपलब्ध काराया जा रहा है. जिसे लोग अपनी आवश्यकता के हिसाब से ले सकते हैं.
कम दामों में नक्शा उपलब्ध
बता दें कि राजस्व और भूमि सुधार विभाग के स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है. क्योंकि इस स्टॉल में कम दाम में नक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है. जहां एक फार्म में खाता नम्बर, खेसरा नम्बर और अनुमंडल का नाम भरकर 150 रुपये जमा करना होता है. इसके बाद नक्शा उपलब्ध कराया जा रहा है.
भूमि सुधार विभाग को दिया धन्यवाद
सूचना मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि यहां बहुत कम कीमत पर बिहार के गांव और जमीन का नक्शा उपलब्ध काराया जा रहा है. जिसे लोग अपनी आवश्यकता के हिसाब से ले सकते हैं. साथ ही कहा कि बिहार, बंगाल और उड़ीसा अग्रेजों के समय से ही स्थाई बन्दोबस्त रहा है. लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कार्य नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन-काल में बिजली, पानी और सड़कों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने भूमि सुधार विभाग को यह कार्य शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया.