सारण:सारण में स्वर्ण व्यवसायियों (Loot in Gold Shop At Saran) को लगातार अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. अपराधियों के सबसे सॉफ्ट टारगेट स्वर्ण व्यवसायी (Criminal Incidents in Saran) और सीएसपी संचालक हैं. इस पर बिहार केवन पर्यावरण एवं जलवायु विभाग केमंत्री नीरज कुमार बबलू ( Neeraj Kumar Bablu on crime in saran) ने कहा है कि कानून व्यवस्था में झटका होते रहता है, छोटा-मोटा क्राइम होते रहता है. कहीं भी कोई घटना घटती है तो पुलिस अपना काम करेगी. अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
पढ़ें- 'छपरा का सांसद मगरूर है..' राजीव प्रताप रूडी पर फूटा स्वर्ण व्यवसायियों का गुस्सा
बोले नीरज बबलू- 'छोटा मोटा क्राइम होते रहता है': नीरज कुमार बबलू से जब पूछा गया कि क्या यूपी और एमपी की तरह यहां भी बुलडोजर चलेगा. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पहले से सुशासन स्थापित है. माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यहां सुशासन स्थापित है. बेहतर तरीके से बिहार में काम चल रहा है. अपराधियों पर बुलडोजर नहीं कानून अपना डंडा चलाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में हल्का फुल्का झटका होते रहता है. छोटा मोटा क्राइम होते रहता है. बिहार में जहां भी क्राइम होता है, अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाता है.
"ऐसा नहीं है कि बिहार में गिरती हुई कानून व्यवस्था है. हल्का फुल्का झटका हर जगह होते ही रहता है. छोटा-मोटा क्राइम होते रहता है. बिहार में जहां भी कोई क्राइम होता है, अपराधी की गिरफ्तारी होती है और स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाया जाता है. बिहार में सुशासन स्थापित है और आगे भी रहेगा."- नीरज कुमार बबलू, मंत्री, बिहार सरकार
सारण 1 करोड़ की हुई थी लूट:28 मार्च 2022 को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था. बंदूक के बल पर एक ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश करीब एक करोड़ रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए. छह की संख्या में आए लुटेरों ने डायमंड और सोने के गहनों को झोले में भरा और जब तक लोग कुछ कर पाते घटना को अंजाम दे दिया. पूरा मामला छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार का है. जानकारी के अनुसार, लूट की घटना के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी.
स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग: इस घटना के बाद बुधवार को भी अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया. सारण के मरोड़ा थाना अंतर्गत ओल्हनपुर बाजार में बुधवार की देर शाम दुकान बंद करते समय बाइक सवार तीन अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूट (Robbery from Businessman in Saran) के इरादे से गोली चलायी. गोली उनके सिर के पास से निकल गयी, लेकिन छर्रा उनके सिर में लग गया. जिससे वह लहुलूहान हो गये. इसके बाद बदमाश एक लाख के जेवर उठा ले गये. वहीं एक और घटना में मरहौरा के एक स्वर्ण व्यवसाई के स्टाफ की गोली लगने से मौत भी हो चुकी है.
सच्चिदानंद राय को सिग्रीवाल का जवाब:वहीं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से जब उनके खिलाफ सच्चिदानंद राय के महाराजगंज लोकसभा से चुनाव लड़ने का प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इसमें काफी देर है और जब समय आएगा तो इस विषय में बात की जाएगी. बहुत समय है. हमें किसी से कोई कड़वाहट नहीं है. भाजपा का कार्यकर्ता मधुर संबंध बनाकर पार्टी और समाज के लिए काम करता है. सच्चिदानंद राय को मैं न तो सलाह देने की स्थिति में हूं और ना ही कोई आवश्यकता है.