बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhapra Crime : ट्रक जांच के दौरान खनन विभाग की टीम पर हमला, अधिकारी सहित चालक घायल

Bihar News बिहार के छपरा में खनन विभाग की टीम पर हमला का मामला सामने आया है. इस हमले में खनन विभाग के पदाधिकारी और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 23, 2023, 10:44 PM IST

सारणःबिहार के छपरा में बालू माफियाओं का दबंगई (sand mafia attack in chhapra) एक बार फिर देखने को मिला है. अब बालू माफियाओं का मनोबल इस तरह बढ़ गया है कि आए दिन अधिकारियों पर हमला कर दे रहे हैं. ताजा मामला सोमवार का है. जहां जांच के लिए पहुंची खनन विभाग की टीम पर हमला किया गया है. इस हमले में छपरा के खनन पदाधिकारी संतोष कुमार और उनके ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःLiquor Smuggler Attack: दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

ट्रक की जांच करने गई थी टीमः घटना सोमवार को गौरा ओपी थाना क्षेत्र के छपरा मसरख में हुआ. पीड़ित खनन पदाधिकारी इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. खनन पदाधिकारी संतोष कुमार अवैध खनन और ओवरलोडेड बालू के ट्रकों की धरपकड़ कर रहे थे. तभी खनन पदाधिकारी के साथ उनके चालक पर बालू माफियाओं के द्वारा हमला कर दिया गया. खनन पदाधिकारी के हाथ और सीने में चोट आई है. वहीं इस हमले में उनका चालक भी घायल हो गया है.

दर्जनों माफियाओं ने किया हमलाःघटना के बारे में बताया जा रहा है कि खनन पदाधिकारी संतोष कुमार ओवरलोडेड बालू के ट्रकों की जांच करने के लिए गए थे. ओवप लोड ट्रक को पकड़कर चालान काट रहे थे. तभी उन पर हमला किया गया. दर्जनों की संख्या में आए बालू माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया. वाहनों में भी तोड़फोड़ मचाई. हमले में खनन पदाधिकारी और उनके ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है. सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद स्थानीय गौरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details