बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saran News: बालू माफियाओं के 21 ट्रक जब्त, 18 लाख का लगा फाइन

सारण (Saran) में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है. 21 ट्रकों को जब्त कर जुर्माना लगाया गया है. ट्रकों से जुर्माने के तौर पर 18 लाख रुपये वसूले गये. पढ़ें रिपोर्ट.

बालू
बालू

By

Published : Jun 27, 2021, 9:15 PM IST

सारण (छपरा):बिहार के सारण (Saran) जिले अंतर्गत डोरीगंज (Doriganj) थाना क्षेत्र के गरखा चिरांद रोड में अवैध रूप से बालू खनन कर ले जा रहे 21 ट्रकों को जब्त किया गया है. जिले के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. जिनसे 18 लाख 62 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये.

जिला खनन पदाधिकारी मधुसूदन चतुर्वेदी (Madhusudan Chaturvedi) ने बताया कि सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सदर सीओ सतेन्द्र सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष डीएन सिंह, डोरीगंज थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम की मौजूदगी में अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें- नवादा में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, ट्रक जब्त करने गई पुलिस टीम पर किया हमला

प्रशासन की कार्रवाई का नहीं पड़ा असर
गंगा नदी के सभी घाटों पर ऐसी कोई जगह नहीं बची, जहां बालू भंडारण नहीं हो रहा हो. चाहे खेत हो, बगीचा हो. हर जगह भंडारण किया जा रहा है. माफियाओं ने बांसवाड़ी तक को नही बख्शा है. बांसवाड़ी में भी बालू रखे गए हैं. बता दें कि अवतार नगर एवं डोरीगंज थाना अंतर्गत आने वाले सभी घाटों पर अवैध बालू भंडारण का काम बदस्तूर जारी है.

बालू उठाते ट्रक

भंडारण से स्थानीय लोग परेशान
भंडारण से स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं. लोगों के फसल बर्बाद हो रहे हैं. बगीचे बर्बाद हो रहे हैं. लोगों को उड़ रही धुल से भी काफी परेशानी हो रही है. कुछ दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर की गयी कार्रवाई से कुछ दिनों तक बालू माफियाओं पर लगाम लगा था, लेकिन फिर कारोबार बदस्तूर जारी है.

यह भी पढ़ें- रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू

ABOUT THE AUTHOR

...view details