बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने का उपकरण जब्त 

सारण में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण भी जब्त कर लिया गया है.

saran
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Oct 14, 2020, 7:06 PM IST

सारण (मांझी): थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द गांव में मांझी पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस मामले में बेटे अभय नारायण शर्मा और पिता रूप नारायण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात सनी सीतालाल प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्ती में निकली थी.

गन फैक्ट्री का खुलासा
जिसमें प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमीषा के अतिरिक्त जवान अक्षय कुमार तिवारी और लाल बिहारी राय आदि शामिल रहे. गश्ती के क्रम में ही बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महम्मदपुर खुर्द गांव में अवैध रूप से एक गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है.

हथियार बनाने का उपकरण जब्त
उसके बाद पुलिस टीम ने महम्मदपुर पहुंच कर छापेमारी कर निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण जब्त कर लिया. वहीं कारीगर पिता और पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. उनसे कई अहम सुराग मिले हैं. हथियार के कारोबार से जुड़े आपराधिक चरित्र वाले लोगों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details