छपरा: शहर के साढ़ा ढाला ओवरब्रिज के पास दलित बस्ती में अचानक आग लग गई. इस अगलगी के कारण यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. इसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जल गईं और उसमें रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया. आशंका जताई जा रही है कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से ये आग लगी है.
छपरा: भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर खाक - fire broken out in dalit basti
इस भीषण अग्निकांड में लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. हालांकि प्रशासन ने सभी अग्नि पीड़ितों को आपदा प्रबंधन विभाग के कोष से सहायता राशि दी.
![छपरा: भीषण अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलकर खाक fgfgfgfg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6909424-1093-6909424-1587637504034.jpg)
वहीं, इस भयंकर अगलगी के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह पानी से इस आग बुझाया. घटना की खबर फायर ब्रिगेड को दी गयी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, इस आग में अपना सब कुछ गवां चुके लोगों के पास अब सिर छुपाने और खाने के भी लाले पड़ गए हैं. वहीं, कुछ स्वयंसेवी संस्था और स्थानीय मुखिया ने इन अग्नि पीड़ितों को खाने के लिये राशन और अन्य जरूरत की चीजें मुहैया कराई.
वहीं, घटना की सूचना पाकर छपरा सदर के सीओ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी सातों अग्नि पीड़ितों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 9800 रुपया नकद और पॉलीथीन शीट उपलब्ध कराया गया है.