बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूखे-प्यासे यात्रियों ने ट्रेन शंट करने पर जमकर किया हंगामा, रेल प्रशासन के खिलाफ निकाली भड़ास - migrant workers

ट्रेन को छपरा कचहरी में ट्रेन शंट करने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. यात्रियों को स्थानीय लोगों ने समझा कर शांत कराया. यात्रियों का आरोप है कि अब तक भूखे हैं लेकिन रेल प्रशासन की तरफ से खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई.

chapra
chapra

By

Published : May 27, 2020, 12:23 AM IST

Updated : May 28, 2020, 12:00 AM IST

छपराःविगत पांच दिनों से मुंबई महाराष्ट्र से चले हजारों श्रमिक ने आज छपरा कचहरी स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. हजारों की संख्या में मौजूद इस ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा शरू किया गया. यात्रियों ने पहले ट्रेन के गार्ड को घेरा. गार्ड ने अपनी असमर्थता जताते हुए स्टेशन प्रबंधन से बात करने की बात कही. गार्ड ने बताया कि आगे लाइन में कुछ तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन को यहां पर रोका गया है.

छपरा कचहरी स्टेशन पर जब काफी देर तक ट्रेन रुकी रही और अगल-बगल कुछ भी खाने पीने का सामान नहीं मिला तो यात्री ट्रेन से उतर कर रेल प्रशासन को कोसने लगे. यात्रियों ने बताया की उन्हें खाने पीने का सामान नहीं मिला है. भूखे यात्रा करने को विवश है. कहीं भी रेल प्रशासन या फिर किसी अन्य ने कोई भी मदद नहीं की. ट्रेन में कई लोगो की स्थित खराब है. वहीं, यात्रियों ने ट्रेन में दो आदमी की मृत्यु होने की बात भी कही.

पेश है रिपोर्ट

भूख से परेशान हैं यात्री
स्थानीय लोगों के समझाने पर रेल यात्री शांत हुए. इसी दौरान ट्रेन को आगे बढाने का सिग्नल दिया गया. बता दें कि हजारों किलो मीटर की यात्रा कर आ रहे लोगों के लिए रेलवे की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की गई. जिससे यात्रियों में नाराजगी है. वहीं, यात्रियों का भूख के मारे बुरा हाल है. इन यात्रियों को कही भी खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध नही कराई गई जिससे सभी यात्री परेशान रहे.

Last Updated : May 28, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details