बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः अधेड़ व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, अर्धनग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला शव - chapra murder case

छपरा में ईनई के पास छपरा बलिया रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव मिला है. बताया जाता है कि चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद अपराधी शव को ट्रैक पर फेंककर फरार हो गए.

chapara
छपरा में अधेड़ की हत्या

By

Published : Jun 2, 2021, 5:26 PM IST

छपराःसारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास एक अधेड़ की चाकू भोंककर हत्या करने का मामला सामने आया है.

अपराधियों ने अधेड़ की हत्या करके उसके शव को रिविलगंज थाना क्षेत्र के ईनई के पास छपराबलिया रेलवे ट्रैक फेंक दिया और फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंःछपरा: छेड़खानी के विवाद में चली गोली, दो घायल

नहीं हो पाई है शव की शिनाख्त
बताया जाता है कि मृतक बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक के पास टहल रहा था तभी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. अर्धनग्न अवस्था में मिले मृतक के शव की जानकारी स्थानीय लोगों ने रिविलगंज थाने को दी.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार अभी तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

जांच में जुटी है पुलिस
घटना के सम्बंध में रिविलगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि ईनई रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न अवस्था में पड़े एक 48 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होने बताया कि पुलिस हत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details