बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: मढ़ौरा विधायक ने सरकार से अपने क्षेत्र में की राहत सामाग्री की मांग - मर्हौरा के विधायक जितेंद्र राय

विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के लॉक डाउन के अह्वाहन का हम सभी पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मै मोदी जी से यह प्रश्न पूछना चाहता हूं. कि ताली, थाली बजाने और दिया जलाने से करोना का वायरस भाग जायेगा.

राहत सामाग्री की मांग
राहत सामाग्री की मांग

By

Published : Apr 4, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 9:12 PM IST

सारण:जिले के मढ़ौरा के विधायक जितेंद्र राय ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार मुखिया और अन्य लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाने के लिये राशि दी जा रही है. उसी प्रकार विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को राशि की व्यवस्था कराई जाए. ताकि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों इस महामारी से निपटने के लिये जनता को भोजन सामग्री और अन्य जरूरत की चीजें मुहैया करा सकें.

गरीबों की मदद करना मुख्य उद्देश्य
विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के लॉक डाउन के अह्वाहन का हम सभी पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मै पीएम मोदी से यह सवाल पूछना चाहता हूं. कि ताली, थाली बजाने और दिया जलाने से करोना का वायरस भाग जायेगा. साथ ही कहा कि इस समय गरीबों को आर्थिक सहायता और उनके भोजन पानी की व्यवस्था करना ही मुख्य उदेश्य है.

विधायक जितेंद्र राय

गरीबों तक नहीं पहुंच रही राहत सामग्री
जितेंद्र राय ने कहा कि मैं एक विधायक की हैसियत से बराबर अपने क्षेत्र के लोगों के संपर्क में हूं. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से जो भी मदद संभव हो रही है. इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है. जिला प्रशासन भी राहत सामाग्री भी बाट रहा है. लेकिन लॉक डाउन के दौरान गरीब लोगों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन के मदद के बाद भी सभी तक राहत सामग्री मुहैया नहीं हो पा रही है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details