बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: सप्ताह में दूसरी बार मेगा ब्लॉक से यात्री परेशान - पूर्वोत्तर सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस का बदला रूट

सोनपुर और छपरा जंक्शन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर अण्डर पास निर्माण के कारण आज एक बार फिर मेगा ब्लॉक रहा.

परेशान यात्री

By

Published : Jun 11, 2019, 4:56 PM IST

छपरा: सोनपुर और छपरा जंक्शन के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर अण्डर पास निर्माण के कारण आज एक बार फिर मेगा ब्लॉक रहा. इस दौरान रेल परिचालन लगभग छह घंटों के लिए पूरी तरह से ठप्प रहा.

मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान ट्रेनों को जहां-तहां रोक कर रखा गया. मेगा ब्लाक खत्म होने के इंतजार में यात्री ट्रेन से लेकर स्टेशन तक इन्तजार में दिन भर हलकान रहे.

यात्री और स्टेशन प्रबंधक का बयान

कई ट्रेनें हुईं रद्द
मेगा ब्लॉक से सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा हुआ रहा. जबकि छपरा जंक्शन पर यात्री परेशान दिखे. इस कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया. जिसमें पाटलिपुत्र से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और पाटलिपुत्र लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से ज्यादा पैसेंजेर ट्रेन शामिल हैं. ट्रेन कैंसिल होने के कारण यात्रा करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पूर्वोत्तर सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस का बदला रूट
पूर्वोत्तर सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस का मार्ग बदल कर मुजफ्फरपुर से पनीहावा होते हुए गोरखपुर के रास्ते चलाया गया. रूट डाइवर्ट होने के कारण यात्रा करने वाले लोगों की ट्रेन मिस हो गई. सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानी उठानी पड़ी जिनके पास आरक्षित टिकट रहते हुए भी यात्रा से वंचित हो गए.

एक हप्ते में दूसरी बार मेगा ब्लॉक
एक हफ्ते में दूसरी बार मेगा ब्लॉक ने यात्रियों को एक बार फिर से परेशान कर दिया. इसके कारण प्राइवेट गाड़ियों से लोगों को सफर करना पड़ा. जहां उनसे मनमाना किराया वसूला गया. जबकि टाटा-छपरा एक्सपेस, मौर्य एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, जयनगर-दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक-रोक कर चलाया गया.

क्रॉसिंग की जगह अंडर पास का निर्माण
गौरतलब है की सुपर फास्ट-एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने क्रॉसिंग की जगह अंडर पास बनाने में तीव्रता लाई है. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-छपरा के बीच सप्ताह में दो बार मेगा ब्लॉक कर निर्माण कार्य को तेज किया जा रहा है. शाम चार बजे के बाद ट्रेन का परिचालन शुरु होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details