सारण: जिले के बनियापुर थाना परिसर में 16 फरवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सीओ स्वामीनाथ राम ने की. बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ ने कहा कि इस बार सरस्वती पूजा को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. आयोजन समिति द्वारा हर हाल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
वहीं उन्होंने कहा कि प्रसाद वितरण के दौरान भीड़ जुटने पर आयोजक को एहतियात बरतने की जरूरत होगी. वहीं डीजे बजाने या सामूहिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पाबंदी रहेगी. निर्देशों की अवहेलना करने वालो को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. साथ ही पूजा के आयोजन करने वाले आयोजको को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा.