बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'उपयोगिता प्रमाण-पत्र अविलंब उपलब्ध कराएं कुलपति' - राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को लेकर एक बैठक की गई. इस बैठक में कई लोग मौजूद थे. इस बैठक में सरकार के द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराए गए राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब उपलब्ध कराने को लेकर बात हुई.

छपरा
जयप्रकाश विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 16, 2021, 8:48 AM IST

छपरा: जिले के जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों को सरकार के द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को लेकर एक बैठक की गई. इस बैठक में सरकार के द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध कराए गए राशि की उपयोगिता प्रमाण-पत्र अविलंब उपलब्ध कराने को लेकर बात हुई. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने महाविद्यालय के प्राचार्य की बैठक में यह बात कही.

'जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के विकास के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत प्राप्त राशि का उपयोग सरकारी प्रावधानों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप करें. राशि का उपयोग नहीं होने की स्थिति में आवंटन रद्द होने की आशंका है और अगली किस्त की राशि से भी आप सभी को बचत करना पड़ेगा. राशि उपलब्ध रहने के बावजूद जिन महाविद्यालयों में इसका उपयोग नहीं किया गया है, उसे अविलंब उपयोग किया जाए और उससे संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं'.-प्रोफेसर फारूक अली, कुलपति प्रोफेसर

बैठक में कई लोग मौजूद
इस बैठक में जयप्रकाश विश्वविद्यालय से अंगीभूत सभी कॉलेज के में सीसीडीसी और प्रचार के साथ प्रोफेसर हरीश चंद्र जगदम, कॉलेज के प्रचार डॉक्टर के के बैठा जयप्रकाश, महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ मधु प्रवाह, वित्तीय परामर्श के के पाठक, नोडल ऑफिसर डॉक्टर सरफराज, राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details