सारण:कोरोना के कहर पर नियंत्रण के लिए छपरा जिला प्रशासन काफी सजग है. वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए छपरा जंक्शन पर जिला प्रशासन ने सघन मेडिकल जांच अभियान चलाया. ये अभियान सीएस मधेश्वर झा और सदर एसडीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया. जांच के दौरान बुखार समेत अन्य बीमार व्यक्तियों की पहचान कर उसे जांच के लिए रोक लिया गया.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए छपरा जंक्शन पर चलाया गया सघन मेडिकल जांच अभियान - वायरस के संक्रमण
कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए छपरा जंक्शन पर सघन मेडिकल जांच अभियान शुरू किया गया. मौके पर छपरा के सीएस और सदर एसडीएम ने कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन सजग है.
'वायरस को रोकने के लिए तत्पर'
मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ. मधेश्वर झा ने बताया कि हमलोग अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की बराबर जांच कर रहे हैं. इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन सजग और जागरूक है. वहीं, सदर एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि इस वायरस को रोकने के लिए किसी तरह का कोई मुकम्मल इलाज अब तक संभव नहीं हो सका है. वायरस को फैलने से रोकने का एकमात्र विकल्प जागरुकता है. सरकार ने प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है. सरकार के आदेश को पूरी तरह से लागू करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है.
बिहार में हाई अलर्ट
कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही पूरे बिहार को हाई अलर्ट पर रखा है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना और उपचार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहते हुए सतर्कता के साथ-साथ एहतियात बरतने पर जोर दे रही है. इससे निपटने की मुकम्मल व्यवस्था भी की जा रही है. कोरोना के संदिग्ध की पहचान होने पर उसे सतत निगरानी में रखने को लेकर पूरे प्रदेश के सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. फिर भी जिलेवासियों को इससे प्रभावित होने से बचने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है.