बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः पंचायती राज विभाग के बीपीओ की कार से टकराई मैट्रिक परीक्षार्थी की बाइक, एक की मौत, दो गंभीर - ईटीवी न्यूज

छपरा में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत हो गई. घटना गरखा थाना क्षेत्र की है. लोगों ने बताया कि पंचायती राज विभाग के बीपीओ की कार से बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार परीक्षार्थी की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

छपरा में सड़क हादसा
छपरा में सड़क हादसा

By

Published : Feb 22, 2022, 7:39 PM IST

छपराः छपरा में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत (Matric candidate Died in Road Accident in Chapra) हो गई. घटना छपरा गरखा थाना क्षेत्र के भैसमारा पेट्रोल पंप के समीप की है. मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. पंचायती राज विभाग के बीपीओ की कार से बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार परीक्षार्थी की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- रोहतास: सिपाही बहाली की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत

इस घटना में गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोसाहेब टोला निवासी रामा राय के पुत्र अनीश कुमार की मौत हो गई. वहीं अवध कुमार राय के पुत्र अमर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उसका हाथ टूट गया है. सकलदेव राय के पुत्र चितरंजन कुमार भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

तीनों परीक्षार्थी परीक्षा देने गरखा के रेपुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर जा रहे थे. तभी भैंसमरा पेट्रोल पंप के समीप यह दुर्घटना हुई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों छात्रों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details