बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मशरख पुलिस ने 12 से ज्यादा अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 1725 लीटर शराब शराब पकड़ी - मशरख पुलिस ने 12 से अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 1725 लीटर शराब लदी पिकप वैन जब्त की. कई मोटरसाइकिल एवं हथियार भी बरामद किये गये. पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप है.

शराब पकड़ी
शराब पकड़ी

By

Published : Nov 20, 2022, 10:26 PM IST

सारण:सारण जिला अंतर्गत मशरख थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेर पिकअप से 1725लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि सारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी की थी. पिकअप में शराब लेकर छपरा से मशरख की तरफ जा रही थी. तभी पिकअप को चेक किया गया तो उसमें काफी मात्रा में शराब बरामद हुई. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बृजेश महतो पेसर लाल बाबू महतो साकिन खजूरी थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ेंः Accident In Saran: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, बाइक से जा रहा था घर

मोटरसाइकिल बरामद: एक अन्य छापेमारी में मशरख थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद जाहिद रजा पिता सलाउद्दीन, रवीश कुमार पाल पिता रामाशंकर भगत, सुधांशु कुमार पिता बिरेंद्र सभी साकिन केरवा थाना इसुआपुर जिला सारण के निवासी हैं. इनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.

इसे भी पढ़ेंः छपरा रेलवे स्टेशन पर लूट के दौरान तीन युवकों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर


जांच अभियान :मशरख में चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत तीन अभियुक्त प्रीतम कुमार, रामबाबू कुमार, विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों के खिलाफ गरखा थाना में कई अपराध दर्ज हैं. बनियापुर थाना के कई कांड में भी इनकी संलिप्तता पाई गई है. इनके पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, दो कारतूस , मोबाइल एक बरामद किया गया सारण पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की जा रही है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details