बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: छुप-छुपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

बिहार के छपरा में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी है. पांच सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक गांव वालों को लग गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में प्रेमी जोड़े का विवाह
छपरा में प्रेमी जोड़े का विवाह

By

Published : May 27, 2023, 12:10 PM IST

छपरा में प्रेमी जोड़े का विवाह

सारण: बिहार के छपरा के परसा प्रखंड क्षेत्र के भलवहिया गांव में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलना काफी महंगा पड़ गया. जब ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी तो दोनों को रंगे हाथों पकड़ कर और शादी करने का सुझाव दिया गया. जब प्रेमी युगल शादी करने से इनकार करने लगे तब ग्रामीणों ने दोनों प्रेमी जोड़े की सामाजिक देख रेख में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार पंडित बुला कर शादी रचा दी गई. ग्रामीणों के समक्ष अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने के बाद गांव की सती स्थान मंदिर में भगवान शंकर को साक्षी मान दोनों ने सात फेरों को पूरा किया.

पढ़ें-Chapra News: 'मैंने अपनी मर्जी से शादी की है.. अगर इनके परिवार को कुछ हुआ तो जिम्मेदार मेरे पापा होंगे', VIDEO वायरल

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: ग्रामीणों के मुताबिक माड़र पंचायत के भलवहिया निवासी लालू राय की पुत्री नीतू कुमारी का प्रेम संबंध चांदपुरा पंचायत के विरकुआरी गांव निवासी स्व राजेंद्र राय के पुत्र बिट्टू कुमार यादव से चल रहा था. प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों की माने तो दोनों प्रेमी-युगल के बीच 4 वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की पहली मुलाकात गांव में एक शादी समारोह में हुई थी. युवक अपने दोस्त के घर आया हुआ था, जहां पर दोनों की मुलाकात हुई. दोनों का प्रेम इस कदर परमान चढ़ा कि प्रेमी अक्सर प्रेमिका से मिलने पहुंच जाता था और मुलाकात का सिलसिला इसी तरह जारी रहा.

"माड़र पंचायत के भलवहिया निवासी लालू राय की पुत्री नीतू कुमारी का प्रेम संबंध चांदपुरा पंचायत के विरकुआरी गांव निवासी स्व राजेंद्र राय के पुत्र बिट्टू कुमार यादव से चल रहा था. दोनों प्रेमी-युगल के बीच 4 वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था."-ग्रामीण

ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी: प्रेमी उससे मिलने प्रेमिका की गांव भी आने लगा. बाहरी युवक को बार-बार गांव में आता देख ग्रामीण उस पर नजर रखने लगे. तब पता चला कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने गांव में आता है. फिर क्या था दोनों को रंगेहाथ पकड़ने का ग्रामीणों ने फैसला लिया और इसमें वे कामयाब भी हो गये. लड़की के पिता लालू राय ने भी दोनों को साथ देख लिया. अगले दिन जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने परसा बाजार में पहुंचा तब ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ कर शादी करवाने का फैसला लिया. दोनों को लेकर ग्रामीण गांव के ही सती स्थान मंदिर पहुंच गए जहां हिन्दू रिति-रिवाज के साथ उनकी जबरन शादी करवा दी गई.

"पांच साल से माड़र पंचायत के भलवहिया गांव की नीतू कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की रजामंदी से शादी हुई है. हम दोनों इस शादी से खुश हैं. मैं लड़की से मिलने आया था जिसके बाद ग्रामीनों मंदिर में शादी करा दी है."-लड़का

ABOUT THE AUTHOR

...view details