बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े (Love Marriage Of Couple In Chapra) की पुलिस ने मंदिर में शादी करा दी. बचपन से एक-दूसरे को प्यार करने वाले सूरज और किरण अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. हालांकि, शादी के लिए दोनों को घर छोड़कर भागना पड़ा था लेकिन पुलिस के समझाने के बाद परिजनों की रजामंदी से शादी संपन्न हुई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी
छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी

By

Published : Apr 24, 2022, 7:58 PM IST

सारण (छपरा):बिहार के सारण जिले में एक प्रेमी जोड़े की शादी(Marriage Of Couple In Chapra) पुलिस ने मंदिर में करा दी है. छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र संढ़वारा गांव के सूरज और किरण बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों का घर आमने-सामने होने की वजह से प्यार कब परवान चढ़ गया पता ही नहीं चला. जिसके बाद सूरज और किरण ने साथ जीने और मरने की कसमें खाईं और दोनों घर छोड़कर फरार हो गए. वहीं, किरण के पिता ने इस मामले में थाने में शादी के नीयत अपहरण का केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल की खोजबीन शुरू की. जांच के दौरान दोनों के पटना में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गांव लाकर परिजनों को समझाकर शादी करा दी.

ये भी पढ़ें:प्यार...तकरार...इंतजार और अब शादी: कोर्ट से लगी मुहर तो प्रेमी जोड़े के खिले चेहरे

छपरा में प्रेमी जोड़े की पुलिस ने करायी शादी:बता दें कि मामला छपरा के इसुआपुर पुलिस थाने (Ishuapur Police Station) की है. जहां, संढ़वारा गांव के प्रेमी युगल की पुलिस ने मंदिर में शादी करा दी. संढ़वारा गांव निवासी सूरज और किरण के बीच बचपन से प्यार था. दोनों का घर आमने-सामने होने की वजह से दोनों हमेशा साथ रहते थे. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को हमसफर बनने की ठान लिया और मौका पाकर एक दिन घर से फरार हो गए. जिसके बाद लड़की के पिता चंद्रिका बैठा ने थाने में बेटी की अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है. पुलिस ने जब इसको लेकर खोजबीन की तो पता चला कि ये प्रेमी जोड़ा पटना में है. तब पुलिस ने दोनों को पटना से इसुआपुर थाने लेकर आई.

पुलिस और ग्रामीणों ने परिजनों को समझाया:वहीं, पुलिस ने गांव वालों के सामने किरण और सूरज के परिवार वालों को समझाया. सूरज के पिता टुनटुन साह को कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन किरण के पिता चंद्रिका बैठा इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. बाद में ग्रामीणों और पुलिस के समझाने पर वो भी मान गए. फिर किरण और सूरज की शादी पास के ही शिवमंदिर में पुलिस की मौजूदगी में करा दी गई.

ये भी पढ़ें:गांव वालों ने 3 बच्चों की मां को प्रेमी संग पकड़ा.. फिर पति की रजामंदी से मंदिर में करा दी शादी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details