सारणःछ्परा मे जिला प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुये छ्परा के मर्हौरा विधायक ने कहा कि अधिकारी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बच रहे है. जबकि जब भी मैं अपने क्षेत्र के लोगों से जो लॉक डाउन के दौरान बाहर में फंसे हुये हैं और अपने गृह राज्य और गृह जिले में लौटना चाहते हैं. उनसे बराबर संपर्क में रहता हूं. वो कहते हैं कि हमें जल्द बुलाने की व्यवस्था करें.
छपरा: मर्हौरा विधायक ने जिला प्रशासन पर लगाया आरोप - maroura mla accuses the district administration of chapra
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आदेश है की स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी जिले के अधिकारी सुझाव और राय ले. जबकि वास्तविक स्थिति यह है की कोई भी अधिकारी सही जानकारी नहीं दे रहा है, तब आगे की बात ही क्या करेगा.
उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में जिला प्रशासन से जब भी बात की जाती है, तो अधिकारी सही जवाब नहीं देते है और एक अधिकारी दूसरे अधिकारी के पास भेज देते है. मैं एक जन प्रतिनिधी हूं. जब मेरे साथ इस तरह की बाते हो रही है तब आम जनता की क्या हालत होगी.
'अधिकारी नहीं दे रहे सही जानकारी'
वहीं, विधायक ने कहा कि जिस तरह से ट्रेनों को लाया जा रहा हैं. उस तरह से एक साल से ज्यादा समय लग जायेगा छ्परा के लोगों को लाने के लिये. वहीं, अधिकारियों के इस रवैया से हम सभी काफी आहत है और जो भी जनता छ्परा जिला के है. वे रोज फोन पर पहले तो रिक्वेस्ट करते है और जब दो तीन दिन हो जाता है. तो जनता कहती है की जब आप जैसे जन प्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जा रही है. तो हमारी कौन सुनेगा. हमको तो दोनों तरफ से सुनना पड़ता है.
'बाहर फंसे लोगों तक पहुंचा रहे मदद'
वहीं, विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आदेश है की स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी जिले के अधिकारी सुझाव और राय ले. जबकि वास्तविक स्थिति यह है की कोई भी अधिकारी सही जानकारी नहीं दे रहा है, तब आगे की बात ही क्या करेगा. हम अपने प्रयास से बाहर फंसे लोगों को उस प्रदेश के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर लगातार मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे है.