बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: छठ को लेकर बाजार गुलजार, 30 फीसदी तक बढ़े फलों के दाम - lakhisarai news

फलों की कीमत में हर रोज इजाफा हो रहा है. सामान्य दिनों में 15 से 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला अमरुद छठ पर्व को लेकर 80 रुपए किलो तक बिक रहा है. नारंगी भी 80-100 रुपए किलो तक बिक रहा है. इसी तरह अन्य फलों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

सारण
सारण

By

Published : Nov 19, 2020, 1:40 AM IST

छपरा: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजार गुलजार है. इस साल फलों के दाम 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं. पिछले साल की तुलना में फलों की कीमत में 25-30 फीसदी वृद्धि हुई है.

बाजार समिति में व्यापारियों ने भारी मात्रा में फल मंडी में उतार दिए हैं. बाजार समिति से ही छोटे व्यापारी अन्य प्रखंडों में फल ले जाते हैं. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर दिख रहा है. इस बार फल ज्यादा मात्रा में नहीं बिक रहा है.

देखें वीडियो

दूसरी ओर फलों की कीमत में हर रोज इजाफा हो रहा है. सामान्य दिनों में 15 से 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाला अमरुद छठ पर्व को लेकर 80 रुपए किलो तक बिक रहा है. नारंगी भी 80-100 रुपए किलो तक बिक रहा है. इसी तरह अन्य फलों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी झेलना पड़ रहा है. ऐसे में जो व्यक्ति पहले दो किलो फल खरीदता था आज एक किलो खरीद रहा है. इसके चलते फल कम बिक रहे हैं.

देखें वीडियो

लखीसराय में आरके हाई स्कूल का मैदान बना फल मंडी
लखीसराय जिले के मेन बाजार स्थित आरके हाई स्कूल का मैदान इन दिनों छठ पूजा को लेकर फल मंडी बना हुआ है. मैदान में हर साल की तरह प्रशासनिक लापरवाही के कारण फलों की दुकानें लग गईं हैं. सूत्रों के अनुसार आरके हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से दुकानें लगाई गईं हैं. जिस मैदान में बच्चे खेलते थे वह फलों के व्यापारियों का अड्डा बन गया है. प्रशासन को इस बात की खबर है पर अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details