सारण (छपरा):बिहार के सारण(Saran) जिले के मरहौरा थाना (Marhaura Police Station) क्षेत्र में गढ़ देवी चौक पर दारोगा द्वारा 10 वर्षीय स्कूली बच्चे को बेरहमी से पीटे जाने के कारण छात्र उग्र हो गए. आक्रोशित छात्रों ने दारोगा की जमकर पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-मोतिहारी: तालाब में डूबने से 5 बच्चियों की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान
स्थानीय लोगों के अनुसार दारोगा से 10 साल के स्कूली बच्चे की साइकिल टच हो गई थी. इस बात को लेकर दारोगा इतना गुस्सा हुआ कि उसने बच्चे को अपने हाथ में लिए हॉकी स्टिक से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. वह बच्चे को तब तक पीटता रहा जब तक हॉकी स्टिक टूटकर नहीं गिर गई. इस पिटाई के कारण बच्चा जमीन पर गिर गया. यह देखकर कोचिंग क्लास कर लौट रहे छात्रों का एक झुंड दारोगा से उलझ गया.
इस दौरान छात्रों और दारोगा के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई फिर मारपीट होने लगी, जिसमें दारोगा का सिर फट गया और छात्रों को भी काफी चोटें आईं. वहीं, पिटाई में गंभीर रूप से घायल छात्र को उसके साथी उठाकर ले गए. उसका कहीं गुप्त रूप से इलाज करवाया जा रहा है. बच्चे की स्थिति का पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें-Jamui News: SSB जवानों ने फरार नक्सली को किया गिरफ्तार