छपराः बिहार के सारण जिले में 2 थानेदार सहित 4 पुलिसकर्मी और एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) की ओर से निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है. एसपी की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई से जिले के पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. निलंबित होने वालों विभाग के कर्मियों पर अवैध बालू कारोबार (Illegal Sand Mining In Saran)में लिप्त होने और कर्तव्यहीनता का आरोप है.
ये भी पढ़ें-सारण ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में 3229 गाड़ियों पर लगाया गया 19.86 करोड़ का जुर्माना
अवतारनगर और दरियापुर थानाध्यक्ष निलंबितः निलंबित होने वाले में अवतारनगर थानाध्यक्ष (पुअनि) अजय कुमार और चौकीदार मनोज कुमार साह शामिल हैं. वहीं दरियापुर थानाध्यक्ष (पुअनि) देवानंद कुमार को कर्तव्य मे लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. जबकि दरियापुर थाना के औचक निरीक्षण के दौरान ओडी पदाधिकारी शिशुपाल सिंह (पुअनि) और रामइकबाल यादव (सअनि) को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में भी निलंबित किया गया है.
बालू के अवैध कारोबार में नप चुके हैं कई पुलिसकर्मीःबता दें कि हाल के दिनों में सारण जिले में शराब और बालू के अवैध कारोबार में कई पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. पुलिस मुख्यालय के सख्ती के बाद जिले में लगातार ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. एक साल के भीतर जहरीली शराब से कई मौतों के सरकार की किरकिरी होती रही है.
ये भी पढ़ें- सारण SP की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे ट्रकों से उगाही के आरोप में 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड