सारणःबिहार के सारण जिले में चाकूबाजी के दौरान 2 लोग घायल (Many Persons Injured In Land Dispute In Siwan) हो गये. घायलों में मां-बेटा शामिल है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. मामला मशरक थाना क्षेत्र के रामघाट गांव का है. विवाद का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- सब्जी की दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों में झड़प, चाकूबाजी में एक शख्स घायल
6 से ज्यादा लोगों ने किया हमलाःघायल की पहचान रामघाट गांव निवासी शंकर सिंह की 50 वर्षीय पत्नी अहिल्या देवी और उनका 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जा रहा है. अहिल्या देवी सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. अहिल्या देवी ने बताया कि वह तैयार होकर विद्यालय जाने वाली थी. इसी बीच अवधेश बिहारी सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने मुझ पर कातिलाना हमला कर दिया. हमले से बचाने के लिए आगे आये मेरे बेचे पर हमलावरों ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.