सारणःबिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र (Manjhi Police Station of Saran) में सरयू नदी में दो युवक डूब गये. घटना मटियार गांव के तिवारी घाट के नजदीक की है. दोनों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे, अचानक गहरे पानी में चले (Many Peoples Drown in Saran) गये. घटना की सूचना पर मांझी पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोर जाल की मदद से लापता दोनों युवकों की तलाश कर रहे हैं.
पढ़ें- सारण: तालाब में डूबने से मछली विक्रेता व्यक्ति की मौत
दोनों आपस में रिश्तेदारः डूबने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. डूबने वालों में मटियार गांव निवासी कादिर खान का 20 वर्षीय पुत्र सलमान खान तथा बखरी गांव निवासी बिकाऊ धुनिया का 22 वर्षीय पुत्र बेचू धुनिया शामिल है. दोनों आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. घटना के बाद से ईद की तैयारी में जुटे परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.