बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में नमामि गंगे परियोजना के गड्ढे में कई लोग गिरे, एक की मौत

छपरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के निर्माण के लिए खोदे गये गढ्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत (Many People Injured In STP Well) हो गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

STP Well
STP Well

By

Published : Jul 20, 2022, 10:56 PM IST

सारणः छपरा शहर में नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant In Chhapra) के खोदे गये गढ्ढे में गिरकर कई लोग घायल हो गये. 3 लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें एक की मौत (one People Died In Saran) हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका छपरा सदर अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं गढ्ढे में कुछ लोगों के और फंसे हुए हैं. मामला मुफस्सिल थाना का शेरपुर पंचायत का है.

पढ़ें-पटना में शराब पीने से 2 युवकों की संदिग्ध मौत, एक ही हालत गंभीर

'नमामि गंगे के तहत गढ्ढा खोदा गया था. हमलोग कई बार कार्य स्थल को घेरने के लिए कह चुके थे, लेकिन नहीं सुना गया. जब स्थानीय अधिकारियों से इस बारे में कहा जाता था तो कहते कि यह केंद्र सरकार की परियोजना है. इस बारे में वही लोग निर्णय ले सकते हैं. वहीं इस बारे में जब नमामि गंगे के साइट पर आने वाले अधिकारियों के साथ मिलकर बोलते थे, तो वे कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं थे.'-राज कुमार दास, ग्रामीण

सुरक्षा मानकों का नहीं रखा गया था ध्यानःबता दे कि छपरा सदर प्रखंड के शेरपुर पंचायत स्थित घेघटा गांव में नदी किनारे नमामी गंगे परियोजना के तहत बन रहे एसटीपी का निर्माण हो रहा है. इसको लेकर शिवपुर पंचायत तक पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए कुंआ खोदा गया है. कुआं के आसपास सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर घेराबंदी नहीं की गयी थी. इसी बीच बारिश के मिट्टी बह गया और पास से गुजर रहे कई लोग अचानक गढ्ढे में समा गये.

पढ़ें-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से मुंगेर में गंगा का कायाकल्प, 250 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details