छपरा:जिले में कई संगठनों ने हाथरस कांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और उत्तर प्रदेश सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की. हाथरस रेप कांड के विरोध में गुरुवार को छपरा के नगरपालिका चौक पर कई संगठनों ने एक साथ इकट्ठे होकर उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया.
समाज के माथे पर कलंक
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि योगी के शासन में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है और वहां बेटियां सुरक्षित नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण हाथरस में मिला है. जहां पर दिनदहाड़े एक बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है. जो समाज के माथे पर एक कलंक है.
संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च सरकार के विरोध में प्रदर्शन
छपरा में भी इस विरोध मार्च में कई संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में मोमबत्ती लेकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छपरा के नगरपालिका चौक पहुंचे. उन्होंने जमकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति महोदय अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करें. क्योंकि योगी के सरकार में उत्तर प्रदेश में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं.
हत्यारों को बचा रही सरकार
दिनदहाड़े बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है और वहां पुलिस भी मिली हुई है. पुलिस ने आनन-फानन में इस बच्ची के शव को जलाकर यह साबित कर दिया है कि सरकार हत्यारों को बचाना चाह रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. क्योंकि वहां सरकार की मंशा साफ नहीं है.
आंदोलन करने की चेतावनी
योगी के सरकार में इस घटना की निष्पक्ष जांच किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती है. इसलिए योगी की सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए. इन संगठनों ने कहा कि अभी हम विरोध मार्च और कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. अगर राज्य सरकार को बर्खास्त नहीं किया जाता है. तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे और इस बेटी को न्याय दिलाकर रहेंगे.